कोरोना वायरस है या सामान्य जुकाम? इस अंतर को ऐसे समझें

कोरोना वायरस है या सामान्य जुकाम? इस अंतर को ऐसे समझें

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस, समान्य जुकाम, फ्लू और मौसम के अनुसार एलेर्जी सभी के लक्षण एक जैसे होते हैं। हालांकि इनके लक्षणों के बारे बता दिया गया है। लेकिन अभी भी अधिकतर लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि इसका पता कैसे लगाया जाए कि यह सामान्य जुकाम या कोरोना वायरस? इसलिए आज हम इस लेख में दोनों के लक्षणों के बारे में बताएंगे, जिससे आप इन लक्षणों के आधार पर पता लगा पाएंगे कि आपको सामान्य जुकाम है या कोरोना वायरस-

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

COVID-19 के ये लक्षण लक्षण होते हैं:

  • बुखार या ठंड लग के बुखार होना
  • ड्राई बलगम
  • सांस लेने में दिक्कत
  • थकान
  • सरदर्द या शरीर में दर्द
  • गले में खराश

नाक बहना, साइनस कंजेशन और सांस लेने में दिक्कत Covid 19 के आम लक्षणों में नहीं आते। अगर आपको काफी कम या माइल्ड लक्षण हैं तो सबसे पहले खुद को घर में क्वारंटाइन कर लें और सरकार की गाइडलाइंस फॉलो करें।

जुकाम या सामान्य फ्लू के ये लक्षण होते हैं:

जुकाम होने पर शरीर टूटता है। इसके लक्षण माइल्ड से लेकर बहुत खराब भी हो सकते हैं। अब इन लक्षणों पर गौर करें।

  • बहती हुई या भरी हुई नाक
  • हल्की बलगम
  • थकान
  • छींक आना
  • आंखों से पानी आना
  • गले में खराश
  • सरदर्द (बहुत कम)

सामान्य कोल्ड या फ्लू 7 से 10 दिनों में खत्म हो जाता है। ये लक्षण अक्सर बीमारी या फ्लू के वजह से नहीं बल्कि हमारे इम्यून सिस्टम के कमजोर होने की वजह से नजर आते हैं। वैसे सामान्य जुकाम को खत्म करने के लिए आपका इम्यून सिस्टम ही पर्याप्त होता है।

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना वायरस के लक्षणों को समझने में मुश्किल हो रही है, तो यहां आसान भाषा में जान लें

कोरोना के लक्षणों में हुआ बदलाव, अब इन 9 लक्षणों के आधार पर होगी जांच

जानिए कोरोना के ये 8 लक्षण, जिनके बारे में अभी तक किसी ने नहीं सुना

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।